Remote Voting Machine: प्रवासी भी डाल सकेंगे Vote, विपक्षी पार्टियों का विरोध क्यों | वनइंडिया हिंदी

2023-01-16 26

प्रवासी मजदूर (Migrant Labor)अपने राज्यों (State)में होने वाले मतदान (Voting) से वंचित रह जाते हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission of India) एक रिमोट वोटिंग मशीन (Remote Voting Machine) यानी RVM तैयार की है. जिससे देश के किसी भी कोने से मतदान किया जा सकेगा. चुनाव आयोग राजनीतिक दलों (Political Parties) से RVM का डेमो (Demo) भी शुरू कर दिया है. सभी राजनीतिक दलों से 31 जनवरी (January) तक लिखित में अपनी राय भी देने को कहा है. लेकिन 16 विपक्षी पार्टियां इसके विरोध में उतर गई हैं. उनके मुताबिक इसमें ना केवल राजनीतिक विसंगतियां और समस्याएं हैं, बल्कि ये अव्यवहारिक भी है.

remote voting machine, remote voting machine news, remote voting, eci on remote voting machine, remote voting india, eci is going to start remote voting system, remote voting for migrants, eci start remote voting system, remote voting system, opposition against rvm, election commission of India, मतदान की प्रक्रिया, मतदान,चुनाव आयोग, प्रवासी,विपक्षी पार्टियां, विरोध, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#RemoteVotingMachine #OppositionpartiesAgainst #ElectionCommissionofIndia #MigrantIndians